बदलता स्वरूप श्रावस्ती। सरकार के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में 21 से 29 तक ’’खेल सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे-फुटबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी एवं कबड्डी आदि में बालक/बालिका के सब जूनियर और जूनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है। इसी के तहत आज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा इरफान ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर प्रतियोगिता का आरम्भ कराया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में खेल में प्रतिभाग करने एवं खेल के प्रति जागरूक कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होने कहा कि खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे दैनिक क्रिया-कलापों भी शामिल किया जाना चाहिए। जिससे जनपद के बालक-बालिकाएं शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सके और अपने जनपद का नाम देश एवं प्रदेश रोशन कर सकें। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया की राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस के अंतर्गत फुटबॉल की प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभा किया। जिसमें मुख्यतः जनता इंटर कॉलेज पटना खरगोरा, स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा, नवोदय विद्यालय श्रावस्ती, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, लव विद्यापीठ आदि टीमों ने प्रतिभा किया। पहला मैच जनता इंटर कॉलेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा रेड के बीच हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जनता इंटर कॉलेज को 4-0 से पराजित किया, दूसरा मैच नवोदय विद्यालय और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें नवोदय विद्यालय ने अलक्षेंद्र को 3-1 से पराजित किया, तीसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू और लव विद्यापीठ के मध्य हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम को वॉकओवर मिला। पहले सेमीफाइनल मैच में नवोदय विद्यालय ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रेट की टीम को 2-0 से पराजित किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्लू की टीम ने अलकेंद्र को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीडाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला युवा कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्रा, खो-खो कोच जागेश्वर सैनी, हॉकी कोच विवेक प्रकाश सिंह, कबड्डी कोच जितेंद्र कुमार एथलीट कोच विवेक कुमार एवं फुटबॉल कोच मोहम्मद मुस्लिम सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।