बदलता स्वरूप गोंडा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर पाण्डेयपुर, सुल्तानजोत, व दर्जीकुंआ तक के आसपास राजमार्गों व अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया। इस अभियान में दर्जीकुंआ के आसपास में 09 सांड़ को पकड़ा गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी गोवंशों को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया। और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों एवं बाजारों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाय। और इनको तत्काल पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि यह रोड पर या बाजार में घूमने न पायें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal