अब विदेश में गोंडा का परचम लहराएंगे जनपद के दो खिलाड़ी

खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बने यह खिलाड़ी-प्रत्यूष राज

बदलता स्वरूप गोंडा। 25 से 31 अगस्त से सरजेवो बॉसनिया में कैडेट वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है जिसमें विदेश में गोंडा का परचम में जनपद गोंडा के दो होनहार खिलाडी जेल रोड निवासी कुणाल तिवारी अंडर 172 सेंटीमीटर व मालवीय नगर निवासी निखिल गुप्ता ने अंडर 164 सेंटीमीटर में उक्त प्रतियोगिता हेतु इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित ट्रायल में चयनित होकर अपनी जगह भारतीय ताइक्वांडो टीम में बनाई खिलाड़ियों के चयन पर गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई समस्त खिलाड़ियों ने चयनित क्षितिज व निखिल को बधाइयां दी और विजई होने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि यह दोनों ही खिलाड़ी जनपद के खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरे हैं जनपद के लिए काफी गर्व का विषय है कि गोंडा जिले से दो खिलाड़ी भारतीय टीम में चयनित होकर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर जिले का नाम विदेश में रोशन करेंगे खिलाड़ियों के वापसी पर जोरदार स्वागत कर इनको सम्मानित किया जाएगा इनकी इस उपलब्धि से कुणाल की माता सपना तिवारी पिता संजीव कुमार व निखिल की माता अनीता गुप्ता पिता अजय गुप्ता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

चयन पर सदर विधायक प्रतीक भूषण खिलाडियों के विधालय के प्रबंधक सेंट जेवियर्स सुजैन दत्ता, रोजवुड के प्रबंधक अमित पांडेय, गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ ओ .एन .पांडेय, डॉ आलोक अग्रवाल, उमेश शाह, संतोष गुप्ता, संजू छाबड़ा, डॉ एतिशाम, डॉ अभय श्रीवास्तव, डॉ ज्योत्सना, डॉ स्वर्णा कुमार,सुमित दत्ता, अजय शंकर श्रीवास्तव,विवेक मणि श्रीवास्तव समेत समस्त पदाधिकारी व वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा, अरुंचंद नागर, संदीप चौहान ने विजई होने की शुभकामनाएं दी।