बदलता स्वरूप वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज 388-उत्तरी विधान सभा वाराणसी क्षेत्र अंतर्गत विधायक निधि/पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष (2022-23) से स्वीकृत सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। श्री जायसवाल ने बताया कि वार्ड शिवपुर इंद्रपुर खोरी में एस एच 17/39 पी 7 कृपाशंकर श्रीवास्तव से होते हुए हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग, वार्ड तरना में विवेकपुरम कालोनी में स्व0 विवेक सिंह के मकान से कमलेश सिंह के मकान तक कच्चे रास्ते पर इंटरलाकिंग, वार्ड नारायणपुर में कुशपाल हरिजन बस्ती में इंटरलाकिंग व वार्ड नारायणपुर में लक्ष्मणपुर हरिजन बस्ती शशिकांत व अशोक कुमार की गली में सड़क निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर अरविंद सिंह, राकेश सिंह अलगू, कमलेश झा, पार्षद संदीप रघुवंशी, बलीराम कन्नौजिया रोहित मिश्रा, संगठन पदाधिकारीगण, कालोनीवासी, तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal