नगर चौपाल में मिलेगा टीकाकरण, नए आधार, राशन कार्ड से लेकर पीएम स्वनिधि जैसी योजनाओं के लिए आवेदन का अवसर

आगामी एक सितम्बर से नगर पंचायत कटरा बाजार से होगी शुरुआत

बदलता स्वरूप गोंडा। नया आधार कार्ड बनवाना हो या पीएम स्वनिधि जैसी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना हो… इन सबके लिए अब आपको दफ्तर-दफ्तर भटकने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शहरवासियों इस तरह की कई सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएंगी। आगामी 01 सितम्बर से नगर चौपाल की शुरुआत की जा रही है। चौपाल की तिथि पर सभी नगर निकायों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने के साथ-साथ, नए आधार के लिए पंजीयन, आधार सीडिंग, पेंशन, पी.एम. स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय), राशन कार्ड के इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान किए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा, जिले इंडियन बैंक के जिला प्रबंधन को इन चौपालों में इच्छुक लोगों के बैंक खाते खुलवाने हेतु काउंटर लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। डीएम ने साफ किया है कि सभी अधिकारी चौपाल के पूर्व संबंधित निकाय में अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा कर लें तथा जो पात्र व्यक्ति योजनान्तर्गत आच्छादित होने से शेष हैं, उनके आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सोशल सेक्टर के अधिकारीगण, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं जिला पूर्ति अधिकारी को अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए चौपालों में जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा है। साफ किया है कि इसमें, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

इन नगर चौपालों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं जैसे सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, गंदे पानी की निकासी, पार्क व अन्य सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता परीक्षण समेत समस्त अन्य संज्ञानित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चौपाल से पहले ही अपने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। सभी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण चौपाल से पूर्व सभी निकायों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था सहित नागरिक सुविधाओं की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
01 सितम्बर : नगर पंचायत कटराबाजार में शाम चार बजे से और नगर पंचायत खरगूपुर में शाम 5.30 बजे से।
04 सितम्बर : नगर पंचायत तरबगंज में शाम चार बजे से और नगर पंचायत बेलसर में शाम 5.30 बजे से।

  1. 08 सितम्बर: नगर पालिका परिषद नवाबगंज में शाम 4.30 बजे से।
    11 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पंचायत धानेपुर और शाम 5.30 बजे से नगर पंचायत मनकापुर।
    15 सितम्बर : नगर पालिका परिषद गोण्डा में शाम 4.30 बजे से।
    20 सितम्बर : शाम चार बजे से नगर पालिका परिषद करनैलगंज और 5.30 बजे से नगर पंचायत परसपुर में आयोजन किया जाएगा।