धोखा देकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार-

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा एटीएम मशीन मे लोगों को धोखा देकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 02 सदस्य अर्जुन कोरी व अंकुर त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ए0टी0एम0 फ्राॅड के 5000 रूपये बरामद किया गया। आज दिनांक 28.08.2023 को वादी जनार्दन प्रताप सिंह पुत्र श्री रामधन सिंह ग्राम व पो0 रामपुर टेंगरहा थाना तरबगंज जिला गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि दो व्यक्तियों द्वारा बेइमानी व कपट पूर्वक धोखाधड़ी करके ए.टी.एम. मशीन मे जहां से पैसा निकलता है टेम्परिंग करके ग्राहकों के पैसों जो ए.टी.एम मशीन मे फंस जाता है उसको निकाल लेते है तथा कल दिनांक 27.8.2023 को कटरा बाजार स्थित ए.टी.एम. मशीन मे उक्त घटना कारित किए उसी दिन में करीब 3 बजे थाना तरबगंज स्थित बेलसर बाजार मे स्थित ए.टी.एम. के अन्दर दो व्यक्ति घुसकर धोखाधड़ी व कपट पूर्वक जिस मकान के अन्दर ए.टी.एम. लगा था घुसकर ए.टी.एम. मशीन से जहां से पैसा निकलता है ए.टी.एम. मशीन मे लगे शटर को तोड़कर टेम्परिंग कर पांच सौ रूपये के दस नोट कुल पांच हजार रूपये चुरा लिये थे।

ए.टी.एम. पर लगे सी.सी.टी.वी. मे देखकर उक्त दोनो चोरों के बारे मे जानकारी की गयी तो उक्त घटना सी.सी.टी.वी. के फुटेज देखने से अर्जुन कोरी पुत्र रामपाल चिकनी अगमपुर एवं अंकुर त्रिपाठी पुत्र उदय प्रकाश त्रिपाठी निवासी बेलवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर द्वारा उक्त अपराध कारित किया गया है। आज दिनांक 28.08.2023 को दुर्जनपुर बाजार मे एटीएम से टेम्परिंग करते समय उक्त अभियुक्तगणों- गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना तरबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गयी।