तोड़ी गई सड़कों का हो पहले जैसा पुननिर्माण – डीएम
बदलता स्वरूप गोण्डा। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत सभी गांवो में स्वच्छ जल मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जिसमें उन्होंने अभी तक कराए गए कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से पंप हाउस, बाउंड्री वॉल, नलकूप, सोलर, पंपिंग प्लांट आदि के निर्माण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने एलएनटी व केएलएसआर एजेंसी को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों की प्रगति को बढ़ाकर समय पर कार्य पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए की पूरे मंडल में गोंडा जिले पहले पायदान पर होना चाहिए। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एक्सईएन जल निगम व अन्य संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की जो भी निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
उच्च क्वालिटी का मटेरियल ही इस्तेमाल किया जाए जिससे कि यह योजना काफी लंबे समय तक चले। यदि इसकी गुणवत्ता से समझौता किया गया तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दोनों कार्रवाई संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए की जल जीवन मिशन के तहत जहां भी रोड कटिंग हो वहां पर पूर्व की भांति रोड को रिस्टोर किया जाए। कहीं पर भी रोड कटिंग होने से आमजन को असुविधा नहीं होनी चाहिए। निर्धारित समय में ही रोड को रिस्टोर कर दिया जाए। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर जल योजना को सफल बनाने के लिए गांव – गांव में जाकर लोगों के बीच इसके लाभ बताए जाएं। उन्होंने आईईसी को गांव गांव में जाकर वॉल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, प्रदर्शनी, बैठक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal