काटा गया केक बांटी गई मिठाईयां
गोण्डा। हिन्दी दैनिक बदलता स्वरूप समाचार पत्र का स्थापना दिवस स्थानीय होटल राजगंगा सतई पुरवा में तमाम पत्रकारों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर व माला पहनाकर पत्रकारों ने पुष्प अर्पित करते हुए प्राप्त किया आशीर्वाद। तत्पश्चात बलरामपुर से आए जिला संवाददाता वैभव त्रिपाठी ने समाचार पत्र की स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अखबार के समाचारों का संकलन एवं प्रमुखता से जन-जन की समस्याओं का समाचार प्रकाशित करने पर बल दिया। वहीं अयोध्या जिला संवाददाता महेंद्र कुमार उपाध्याय ने उपस्थित पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के सभी पत्रकारों को अपने कार्य के प्रति कर्मठ एवं ईमानदार होकर पत्रकारिता करने की बताई टिप्स। जबकि बहराइच से आए आकाश जायसवाल ने समाचार पत्रों में अलंकृत खबरों में विशेषकर प्रमुख खबरों को ही लिखने पर दिया बल और कहा कि खबरों में प्रमुखता से उन्हीं विषय को रखना चाहिए जिसे पाठक पसंद करता है न कि इधर-उधर की बातों का प्रयोग कर खबर को खींचकर काफी बड़ा बनाना।
इसी क्रम में जनपद श्रावस्ती से आए जिला संवाददाता हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को अपनों से भी सजक रहने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि तमाम अखबार अपने आप को सर्वोपरि बताने में लगे रहते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं की आज जितने भी बड़े-बड़े मामलों में बड़े-बड़े नेता व एक-दो संत जेल की हवा खा रहे हैं वह उन्हें छोटे समाचार पत्रों के कलम की ताकत है। ऐसे में हमें सिर्फ अपने खबरों को प्रमुखता से लिखने के साथ ही उसकी सत्यता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इसी क्रम में मंथन सांस्कृतिक संस्था के संस्थापक डायरेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में पत्रकारों को समाज के प्रति सजग प्रहरी के रूप में काम करने का संदेश दिया और कहा कि सोशल मीडिया के आगे अखबारों की खबरे कहीं न कहीं विलुप्त हो रही है, जो भ्रम है। अखबार की खबरें न कभी विलुप्त हुई हैं और न विलुप्त होगी। अंत में दैनिक बदलता स्वरूप अखबार के प्रधान संपादक पवन जायसवाल ने आए हुए पत्रकारों को दी शुभकामनाएं। मौजूद समाचार पत्र के निदेशक व समाचार संपादक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों को पत्रकारिता में उठाने पड़ रहे कठिनाइयों से बाहर निकालने के भी टिप्स दिए तथा उनके संकलन करने का भी दिया सुझाव।
तत्पश्चात प्रधान संपादक एवं निदेशक ने बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या एवं गोंडा जिला के संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित। जिस समय वरिष्ठ छायाकार अकबाल हुसैन, अता मोहम्मद कुरैशी, रमन श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, नोमान अजीज, महेंद्र यादव, आचार्य स्कंददास, राजेश यादव, धानेपुर से संतोष कुमार गुप्ता समेत दो दर्जन से अधिक पत्रकारों को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित। ज्ञात हो कि दैनिक बदलता स्वरूप की स्थापना दिवस के दिन ही प्रधान संपादक पवन जायसवाल जी के जन्म दिवस पर पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए काटा केक व बांटी मिठाइयां एक दूसरे को दी शुभकामनाएं। आये सभी पत्रकारों ने प्रधान संपादक पवन जायसवाल को उनके जन्म दिवस के अवसर पर अपनी ओर से उपहार स्वरूप गिफ्ट भी प्रदान किया।
पत्रकारों को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित












