मण्डलायुक्त ने बच्चों को दी पेंसिल, रबर व टाफी
बदलता स्वरूप गोण्डा। देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंगलवार को पण्डरी कृपाल के कम्पोजिट विद्यालय महादेवा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और सम्बन्धित को सुन्दर निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये। शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें टाफी, पेंसिल, रबर, चाकलेट आदि वितरित की। उपहार पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुये। शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि सभी छात्र व छात्राएं अपने माता-पिता व गुरुजनों का पूरा सम्मान करें। माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा मैं भी अपने गुरुजनों की बातों को आत्मसात करते ही यहां तक पहुंचा हूं आप सभी भी गुरुजनों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करके ही नहीं ऊंचाइयों तक पहुंच सकते है। उन्होंने सभी बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाई करने एवं गुरुजनों को पूरी लगन से बच्चों को शिक्षा देने की बात कही। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal