साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ितों की शत प्रतिशत धनराशि मिली वापस

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीडितों के बैंक खातें से निकाले गये 90000/- रुपयों को तत्काल कार्यवाही करते हुए वापस कराये गये। पीडितो को शत् प्रतिशत रूपये मिलने पर पुलिस अधीक्षक को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया। बलबीर निवासी 879, आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा ट्रेवल एजेंसी संचालक बन कर यात्रा से पूर्व एडवांस पेमेंट के नाम पर अपने बैंक खाते से क्रमशः 20,000 रुपए एवं रितेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा फ्रॉड कॉल पर मित्र समझ कर 70,000 रूपये ट्रान्सफर कर दिये जाने के साइबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर साइबर सेल को मिली जाँच के सापेक्ष सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए धनराशि 90,000 रूपये की वापसी करायी गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन -1930, अपने बैंक एवं अपने थाना के साइबर हेल्प डेस्क को सूचना दें । किसी भी अनजान फ़ोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें।