बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री राम राजकीय चिकित्सालय में आज मरीजों को पानी पीने समस्या को देखते हुए आज श्री राम अस्पताल के गेट पर आर.ओ. मशीन लगाया गया जिसका उद्घाटन चम्पत राय द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश शर्मा और अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। आर.ओ. मशीन के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर राकेश शर्मा सीएमएस, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, डॉ विवेक राय प्रशासनिक अधिकारी, यश प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, डॉक्टर अनुपम मिश्रा, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक अजय कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे। आर.ओ. की मशीन श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ़ से श्री राम राजकीय चिकित्सालय में पानी पीने के लिए सप्रेम भेट मिला है।
चम्पत राय ने कहा कि मरीजों के साथ साथ सभी लोगों को पानी पीने के लिए कोई तकलीफ़ न हो। यही सोचकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ़ से आर.ओ. मशीन को लगवाया गया ताकि सभी लोगों को ताजा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या में यह नहीं पता है कि कितने श्रधालुओं का आवागमन होगा, इसका कोई अनुमान है। अयोध्या में अधिकांश स्थानों पर पैदल ही जाना पड़ेगा। इन सबको देखते हुए पेयजल के लिए आर.ओ. मशीन लगाया गया।