बड़ौदा स्वरोजगार ग्रामीण विकास संस्थान आरसेटी अयोध्या ने छात्रों को प्रमाण पत्र दिया

बदलता स्वरूप अयोध्या। आज मिनिस्टर आफ रूरल डेवलपमेंट, गवर्ममेंट ऑफ़ इण्डिया के बड़ौदा स्वरोजगर ग्रामीण विकास संस्थान आरसेटी अयोध्या के संस्थान द्वारा गावों में जीवन यापन करने वाले युवा बालक, बालिकाओं को रोजगार के रूप में यात्रा एवम पयर्टन गाइड का प्रशिक्षण देकर जिला, प्रदेश और देश में पर्यटन के क्षेत्र मे कार्य करके अपना और अपने परिवार वालों एक बेहतर जीवन यापन का अवसर दे सकते हैं पूरे देश में पर्यटन विभाग द्वारा अनेकों स्थानों को देखने, घूमकर मनोरंजन कराने के लिए बनाया जा रहा है पर्यटन यात्री के साथ हमारा व्यवहार कैसे होगा, यात्री को हमे कम खर्च में बेहतर सुविधा हम कैसे दे सकते हैं, पर्यटकों के व्यवहार और उनकी अपेक्षाओं को समझना, अपनी भेषभूषा सही रखना, आत्म विश्वास के साथ काम करना, अपने सभी मित्रों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना, पर्यटन स्थल के बारे में सही जानकारी रखना आदि सारी जानकारी संजय सर, अजीत सर, प्रमोद बड़ौदा स्वरोजगर ग्रामीण विकास संस्थान आरसेटी अयोध्या और नागेन्द्र सर द्वारा बहुत ही विस्तार से यात्रा एवम पर्यटन गाइड की जानकारी दी गई। यात्रा एवम पयर्टन गाइड का कोर्स 10 दिन का करने के बाद 10 वे दिन परीक्षा होने के उपरांत संस्था सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देती है आज उसी प्रमाण पत्र को संजय सर जी के द्वारा सभी मित्रों के साथ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिससे सभी मे आत्मविश्वास बढ़ा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विकास मौर्य, बब्बन यादव जी, सुशील कुमार मौर्य, राजेंद्र पाल, अंकुर मौर्य, कृपा शंकर मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।