बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के निर्देशन में पुलिस आपातकालीन सेवा यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत पुलिस लाइन गोण्डा में दिनांक 11.08.2023 से 29.08.2023 तक संचालित 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स में 34 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन पर आज दिनांक 29.08.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ (मुख्यालय) द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रशिक्षुओं को प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, SOS, संचार तथा बातचीत कौशल, MDT की कार्यप्रणाली, GIS तथा POI, घटना के प्रकार, ATR तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, HRMS, अग्नि, सोशल मीडिया, पुलिस कार्य कौशल, फायर सैफ्टी व महिला संबंधी आदि महत्वपूर्ण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 प्रदीप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal