बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0एल0 विकास एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी प्रा0 लि0, औरैया निधान, गिलौला के प्रतिष्ठान में जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मा0 विधायक श्रावस्ती के प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री पाण्डेय द्वारा स्टाल, वर्मी कम्पोस्ट व मशरूम शेड का निरीक्षण किया गया। इस प्रतिष्ठान को कृषि विभाग द्वारा दृष्टि योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने बताया कि एम0एल0 विकास एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी प्रा0लि0 द्वारा सीड प्रोसेसिंग का कार्य, मशरूम की खेती, वर्मी कम्पोस्ट, मिलेट्स की खेती, बागवानी पौधों की नर्सरी आदि कार्यों के साथ प्रशिक्षण देकर भी कृषकों की आय बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने मिलेट्स की खेती जैसे-सांवा कोदो रागी मडुआ आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
कृषि वैज्ञानिक द्वारा मिलेट्स, की फसल से मिलने वाले उत्पाद व खाने से होने वाले लाभ व मशरूम की खेती पर विस्तृत जानकारी कृषक भाइयों को दी गयी। उन्होंने कृषकों से मिलेट्स की खेती करने के लिए आह्वान किया। डॉ0 रोहित कुमार पाण्डेय जी द्वारा मशरूम उत्पादन विषय पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 विनय कुमार, डॉ0 रोहित कुमार पाण्डेय, विजय राव सहित जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से भारी संख्या में आये कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।