बदलता स्वरूप बलरामपुर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे कि दर्जी, हलवाई, बढई आदि समेत में जनपद बलरामपुर को कुल 675 का लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिसके अंतर्गत अयोध्या/देवीपाटन मंडल के संयुक्त आयुक्त श्रीमती सविता रंजन भारती के करकमलों द्वारा दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल स्कूल, नाका रोड, बलरामपुर में की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक उद्योग अखिलेश सिंह, वरिष्ठ सहायक ओमकार नाथ, अनिल गुप्ता, मोहम्मद आमिर अंसारी, भूपराज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रबन्धक अखिलेश सिंह द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal