खगड़िया। ज़िला मुख्यालय और इसके इर्द गिर्द हुई शूटिंग वाली जालान प्रोडक्शन की पहली हिन्दी शॉर्ट फिल्म “प्रस्थान” के प्रीमियम शो का आयोजन स्थानीय न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के मैदान में किया गया, जिसका उद्घाटन फ़िल्म के डायरेक्टर टी पी जालान ने किया। सनद रहे, जनवरी 2023 में ही शूटिंग हुई थी। उक्त अवसर पर फ़िल्म में अपनी अपनी भूमिका का निर्वाह करने वाले कलाकार भी आम दर्शकों के साथ उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख हैं टी पी जालान, डॉ अरविन्द वर्मा (अवकाश प्राप्त पोस्टमास्टर), सीमा चंद्रा, रचना साह, नवीन गोयनका, संजय शर्मा, राकेश शास्त्री तथा धनंजय गुप्ता आदि। इसी फ़िल्म के कलाकर जो विगत तीस वर्षों से खगड़िया को छोड़ मुंबई में रहकर लगभग डेढ़ सौ हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके संजू सोलंकी भी डिजिटली उपस्थित हुए। फ़िल्म प्रर्दशन के समय दर्शकगण काफी उत्साहित थे।
मौके पर, टी पी जालान ने मीडिया से कहा मेरे पहले प्रयास को जिस तरह से दर्शकों ने स्वीकारा व सराहा, मैं काफी उत्साहित हूं और दर्शकों सहित फ़िल्म के सभी कलाकारों को साधुवाद देता हूं। न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान जो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं ने कैमरा मैन कृष्णा पांडे सहित सभी तकनीकी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे इंदल बजाज, त्रिभुवन केडिया और बी के जालान आदि।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal