बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महराज की अध्यक्षता में माँ सरयू की संध्या आरती व प्रसाद वितरण का कार्य अनवरत तीन महीने से किया जा रहा है। बताते चले कि श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज की अध्यक्षता में प्राचीन मन्दिर राजघाट पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पुण्य सलिला मोक्ष दायिनी माँ सरयू जी की आरती की जाती है। श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने बताया कि हमारे ट्रस्ट का माँ सरयू जी की आरती करने का मुख्य उद्देेश्य कि प्राचीन परंपरा को लोग धीरे धीरे भूलते जा रहे है, उसी प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार तीन महीने से की जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख लोग में संस्थापक घनश्याम दास पहलवान, महामंत्री मांगू लाल पांडे, नवीन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप महाराज, महेश दास, मनोज पाल, विक्रम दास, जितेंद्र दास गोपालपुर कोहलरी मठ जिला बेतिया बिहार मोहन दास आदि लोग प्रमुख रहे। माँ सरयू जी की आरती बड़ी ही धूमधाम से हजारों की संख्या में भक्तों ने की और फल और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में संत महंत और भक्त माँ सरयू जी आरती में शामिल हुए।