बदलता स्वरूप बलरामपुर। फुलवरिया बाईपास का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई चौक करने की मांग भाजपा नेता कुँवर सुमेर सिंह ने की है। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में फुलवरिया बाईपास पर भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने की भी अपील की है।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर लोकसभा का 15 वर्षों तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रतिनिधित्व संसद भवन में किया है ऐसे में उनके प्रेरणा स्रोत के रूप में जिले का इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा फुलवरिया बाईपास पर उनकी प्रतिमा के साथ अटल बिहारी चौक बनाया जाना यादगार पल होगा भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री एवं प्रमुख सचिव जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर फुलवरिया बाईपास का नाम अटल चौक करने के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न की प्रतिमा संबंधित स्थान पर लगाने की मांग की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal