बदलता स्वरूप हिसार,हरियाणा। नेहरू युवा केंद्र हिसार हिसार एवं आजाद हिन्द युवा कल्ब गांव किरतान स्थान महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भिवानी रोहिल्ला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से एकता की ताकत तथा देश के विकास के लिए नागरिकों के कर्तव्य सहित विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धिरणवा ने कहा देश व समाज सेवा में युवाओं की भूमिका को इंगित किया गया। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आयना ने पहला, तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने दूसरा तथा वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्योति वर्मा, कुशुम शर्मा व मोनिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा, प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा, आजाद हिंद युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, सरपंच बलजीत, संदीप मैंबर, दीपिका, जेपी वर्मा, प्रियंका सोनी, मोनिका, प्रोमिल आर्य सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।