06 लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने सौंपे मछुआ दुर्घटना बीमा पत्रक
बदलता स्वरूप बहराइच। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ व अन्य के साथ 06 लाभार्थियों को मछुआ दुर्घटना बीमा पत्रक तथा विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट किया। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों रामअचल, ओमप्रकाश, श्याम सिंह निषाद, पंकज कुमार, बृजेश कुमार, अनिल निषाद को मछुआ दुर्घटना बीमा पत्रक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी ज़ाहिदा पत्नी वारिस, प्रीति पत्नी राजू, सीमा पत्नी मनोज, राज कुमारी पत्नी श्यामू व राज कुमारी पत्नी नन्के को आवास की चाभी भेंट की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal