गर्भवतियों व 6 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को मिलेगी जानकारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हेलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ गोंडा जिले से किया गया है। शुरुआत में यह कार्यक्रम जनपद के 13 ब्लॉकों में संचालित किया जाएगा बाद में बचे हुए तीन अन्य ब्लॉक में कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जाएगा। साथ ही बताया कि इसमें गर्भवती महिलाएं व माताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 07878781003 जारी किया गया है जिस पर गर्भवती महिलाएं और 6 वर्ष तक की बच्चों की माताएं पोषण व स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोण्डा के लिए गौरव की बात है कि यह कार्यक्रम गोण्डा जिले से शुरू हो रहा है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर डायल कर गोण्डा में इसकी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार जनपद में कराया जाए तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। सभी नगर पालिका, नगर पंचायत से शहर-शहर व बीडीओ व ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव में इसका प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करायें।