मारवाड़ी युवा मंच का सराहनीय कार्य, गौवंशो के गले में पहनाया गया रेडियम बेल्ट
बदलता स्वरूप बलरामपुर। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सड़क दुर्घटना में गौ वंशो का जीवन बचाने को एक सराहनीय कार्य किया है। सड़क पर घूम रहे गौ वंशो के गले में रेडियम बेल्ट पहनाई गई है। जिससे सड़क पर घूम रहे इन जानवरों को रात में भी पहचान हो पाए। ऐसे में रात के समय में होनी वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यह जानकारी देते मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमन अग्रवाल ने बताया की आए दिन सूचना मिलती है की गौ वंशो के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें राहगीरों अथवा गौवंशों को अपनी जान गवानी पड़ती थी। हमारा यह प्रयास है की ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जाए। संस्था के सदस्य कीर्ति सेखर ने बताया की रात के समय में सड़क पर बैठे गाय अथवा अन्य जानवर दिखाई नही पड़ते है। जाड़े के दिनो मे यह स्थिति और खराब रहती है। ऐसे में रेडियम बेल्ट से वाहन चालकों को दूर से ही गौ वंशो के होने की जानकारी हों जाएगी। ऐसे में गौवंशो का जीवन बच जाएगा। संस्था के सचिव सौरभ तुलस्यान ने बताया की यह अभियान जिले भर में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यकक्ष साकेत तुलस्यान, अमन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal