बदलता स्वरूप गोण्डा। शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को चेहल्लुम मनाया गया। मोहर्रम के 40 दिन के बाद चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौक पर बुधवार की रात में ताजिया रखा, रात को जागकर मजलिस पढ़ा, नोहा खानी हुआ व कुरान की तिलावत हुई। गुरुवार को सुबह 10:00 बजे चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया जिसमें ओवरब्रिज बड़गांव, महारानीगंज होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी के रास्ते कर्बला की ओर रवाना हुआ। चौक बाजार का जुलूस महाराजगंज, काशीराम कॉलोनी, बड़ा इमामबाड़ा व शहर का भ्रमण करते हुए कर्बला की ओर रवाना हुआ।
सिविल लाइन का जुलूस केशवपुरपहरवा, पंतनगर, छावनी सरकार, कटहाघाट, तिवारी पुरवा का जुलूस महाराजगंज पुलिस चौकी होते हुए कर्बला में पहुंचा, वहां तीनों जुलूस का मिलान हुआ। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली कादरी, शहर अध्यक्ष मेहंदी राजा खान, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद सईद मिस्त्री, मस्तान टीम महारानीगंज घोसियाना व खाकसर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे।
