विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया समापन

चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधायक ने की सराहना

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से जूनियर हाईस्कूल, भिनगा के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का गुरूवार को विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम द्वारा समापन किया गया। चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान विधायक एवं जिलाध्यक्ष का जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना भी की। इस दौरान विधायक एवं जिलाध्यक्ष में प्रदेश सरकार की उपब्धियों पर आधारित ’’उत्तर प्रदेश सन्देश’’ पुस्तिका का अवलोकन कर फोटो सेशन भी कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य सभी क्षेत्रों में कराये गये है। इतना विकास कार्य कभी भी किसी भी सरकार में नहीं कराया गया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर जन-जन को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। और यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं से संतृप्त हो, ताकि उनके चेहरो पर भी मुस्कान आ सके। उन्होने यह भी कहा कि जन-सामान्य को अवगत कराने के लिए चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है। सरकार की योजनाओ से पात्रता के आधार पर लोगो को संतृप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदर्शनी के अवलोकन करने से निश्चित ही आम जनमानस को सरकार की योजनाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी। तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ, नीतियो एवं निर्णयो एवं उलब्धियो की जानकारी प्राप्त कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर इस प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया था, जिसका आज समापन किया गया है। यह प्रदर्शनी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा जी20, अयोध्या दर्शन, दिव्य काशा-नव्य काशी, मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन शक्ति, मेट्रो, कोविड-19 टीकाकरण, ओ0डी0ओ0पी0, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विकास, चिकित्सा के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, सौर ऊर्जा आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की झलकियां इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित की गई है, जिससे आम जनमानस से लेकर छात्र-छात्राओं ने भी अवलोकन कर सरकार की योजनाओं से वाकिब हुए है। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।