न्यायालय परिसर में पसरा रहा सन्नाटा,हलकान दिखे फरियादी
अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित लोक अदालत का बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर जनपद के अधिवक्ताओ ने सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्र व बार एसोसिएशन के महामन्त्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला व अन्य कई पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व मे विगत दिनों कई जगह अधिवक्ताओं के साथ किए गए पुलिस उत्पीड़न तथा हमलावरो द्वारा की गयी चैम्बर में घुस कर हत्या को लेकर हजारों अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन, खूब लगाए प्रदेश सरकार के मुर्दाबाद के नारे। ज्ञात हो कि अभी हाल ही न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा ने गोण्डा का पदभार संभाला और लोक अदालत के दिन पहुंचे न्यायालय। जहां दोनों बार एसोसिएशन के नेतृत्व में लोक अदालत का बहिष्कार कर रहे हजारों अधिवक्ताओ ने मौन होकर उनका जताया विरोध। जबकि उससे पूर्व जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने विरोध कर रहे अधिवक्ताओ से शान्ति बनाए रखने का अनुरोध किया। शनिवार को लोक अदालत में नहीं लग सका किसी भी विभाग का स्टाल। पूरे परिसर में पसरा रहा सन्नाटा। आफिस के क्लर्क व पेशकार टाइपिस्ट भी करते रहे फरियादियों की प्रतीक्षा। अधिवक्ताओं की एकता लायी रंग लोक अदालत पूर्ण रूप से रहा विफल। बैंको तथा अन्य विभाग द्वारा लगवाए गये स्टाल तक नहीं पहुंच सके उनके कर्मचारी। संयुक्त बार द्वारा उठाए गए मांग को संगठन के पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन।
तत्पश्चात पदाधिकारियों ने पत्रकारों से यह भी कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो अधिवक्ता समाज रेल, सड़क जाम कर सरकार की ईंट से ईंट बजा देंने के लिए मजबूर होगा।
