मेरी माटी मेरा देश अभियान में सदर विधायक ने एकत्र की मिट्टी

बदलता स्वरूप बलरामपुर। मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत विधानसभा सदर क्षेत्र के ग्राम देवरावा में सदर विधायक पलटू राम द्वारा घर-घर में पहुंचकर कलश में हर घर से मिट्टी एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक द्वारा ग्राम वासियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर घर से मिट्टी एकत्रित की जा रही है और यह ब्लॉक स्तर पर एकत्रित होकर दिल्ली बलिदान पार्क के निर्माण के लिए जाएगी और हमें भी गर्व का अनुभव होगा कि हमारे घर की मिट्टी देश को आजाद करने वाले शहीदों के बलिदान पार्क के निर्माण में लगी है, इस अवसर पर ग्राम वासियों को पंचप्रण का शपथ भी दिलाया गया। लोगों द्वारा इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश गीत को सुना जिससे लोगों में एक देश भक्ति जोश देखने को मिला।

पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी इकट्ठा रहे और भारत माता की जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा। बच्चों युवाओं एवं महिलाओं द्वारा भी कलश में अपने घर की मिट्टी डालने के प्रति उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष , ग्राम प्रधान देवरावा, दिनेश पांडेय ,महेश मिश्रा, संदीप उपाध्याय, ग्राम प्रधान नंदराम गुप्ता, कोटेदार राम सुंदर, मण्डल महामन्त्री दिनेश पाण्डेय, मण्डल उपाध्यक्ष गुड्डू पाण्डेय, मण्डल मंत्री दिनेश मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।