स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोंडा। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस समारोह सप्ताह के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है इसी क्रम में एक स्थापना दिवस का कार्यक्रम महाराजगंज मोहल्ले के चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि हिंदू अस्मिता हिंदू मान बिंदुओं, प्रतीक चिन्हों की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना कल से ही कई महत्वपूर्ण पड़ाव आए जिसमें श्री राम जन्मभूमि का आंदोलन संकल्प से लेकर सिद्धि तक का रहा है। विश्व हिंदू परिषद के ही प्रचंड आंदोलन का परिणाम है कि आज हम सभी लोग अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण होता देख रहे हैं जिसमें रामलला आगामी जनवरी माह में विराजमान हो जाएंगे और उसी दिन से ही भारत में राम राज्य की स्थापना होगी। विहिप विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना कल से ही हिंदुत्व के मुद्दों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक राम प्रकाश गुप्ता ने व संचालन विहिप के जिला सह मंत्री बबलू वर्मा ने की,
उक्त अवसर पर भरत गिरी, बबलू वर्मा, मुन्ना तिवारी, श्याम सुंदर पांडे, हितेंद्र श्रीवास्तव, रवि, विजय वर्मा, विक्की कश्यप, अनिल, शैलेश तिवारी, राहुल, गोपाल गुप्ता, राम जी, अरुण तिवारी, रविंद्र गौतम, इत्यादि उपस्थित रहे।