बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल की उपस्थिति में नगर पालिका की सड़कों और शासकीय जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी भिनगा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को बगुरैया मोड़ से खैरी मोड तक अभियान चलाकर सड़क पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। जिसमें सड़क के मध्य रेखा से 17.5 मी0 छोड़ कर अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था, समय अवधि समाप्त होने पर नगर पालिका की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमठियों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान अधिशसासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।