18 प्रदेशों का प्रतिनिधित्व रहा इस जायसवाल समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में
बदलता स्वरूप गोंडा/बहराइच। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के द्वारा बहराइच सदर विधायका अनुपमा जायसवाल एवं उनके पति अशोक जायसवाल के अनुरोध पर जायसवाल समाज बहराइच के सहयोग से जायसवाल समाज का महाकुंभ शहर के हरियाली रिसोर्ट में संपन्न हुआ। जिसमें डिप्टी सीएम सहित उत्तर प्रदेश शासन के कई मंत्रीगण, विधायक आदि शामिल रहे। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 18 राज्यों से लोगों ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन मेरा कार्यक्रम मध्य प्रदेश में लगा था लेकिन आपके समाज के निष्ठा को देखते हुए मुझे वहां का कार्यक्रम निरस्त करते हुए आपके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री मौर्य ने उपस्थित सभी शीर्ष नेतृत्व का स्वागत करते हुए कहा इस समय डबल इंजन की सरकार है आपके किसी भी कार्यों के लिए मेरा आवास सात, कालिदास मार्ग आपकी सेवा के लिए हमेशा खुला है क्योंकि मैं जानता हूं की जायसवाल समाज के लोग गलत कार्यों से दूर रहते हैं और वह खुद इतना सक्षम है कि अपनी समस्या को स्वयं निपटा लेते हैं कुछ लोग हैं जिन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनके लिए हमारा आवास खुला है, प्रत्येक सोमवार को जनता दर्शन लगाया जाता है उसमें भी आप बिना झिझक आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। आगामी 2024 के चुनाव को देखते हुए भी उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके शासनकाल में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, धारा 370 खत्म कर दिया गया, काशी विश्वनाथ चमक रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री जो इस समय हैं ऐसे व्यक्ति युगों युगों में कहीं एक बार दिखाई पड़ते हैं। जायसवाल समाज से उन्होंने तीसरी बार मोदी सरकार के नारे भी लगवाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब मुस्लिम देशों से लोग जब बनारस अतिथि के रूप में आते थे तब मंदिर को ढकवा दिया जाता था लेकिन आज के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही कमाल है कि लोग को कोणार्क मंदिर में खड़े होकर फोटो भी खिंचवाते हैं। जी 20 के मामले में उन्होंने कहा कि अब भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर है, अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है, सुरक्षित भारत में परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्ति के लिए तीसरी बार मोदी सरकार लानी होगी। विपक्षी दलों द्वारा इंडिया के गठन पर उन्होंने कहा कि वह सभी घोटालेबाज हैं जिससे बचने के लिए उन्होंने इसका गठन किया है कि जनता को बरगला कर दोबारा मोदी को प्रधानमंत्री न बनाया जा सके लेकिन जनता समझदार है वह उनके करतूत को जान चुकी है अबकी बार फिर मोदी सरकार ही होगी, आप लोगों के सहयोग आशीर्वाद से बनेगी। इसी क्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री वैश्य समाज के अगुवा माने जाने वाले नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज आपकी संख्या को देखकर इसे हम अधिवेशन नहीं जायसवाल समाज का महाकुंभ कहेंगे, 18 प्रदेशों से लोग यहां आए हैं जिसके लिए हम विधायका अनुपमा जायसवाल बहन को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत में 14 प्रधानमंत्री में 10 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से बनाए गए हैं, खबरों के मामले में देखें तो भी 60 प्रतिशत उत्तर प्रदेश की खबरें रहती है बाकी में सारे प्रदेश, इसी तरह बहन अनुपमा जब विधानसभा में बोलती थी तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी। जी 20 की अध्यक्षता पर प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके समक्ष मंत्री नहीं बल्कि आपके बेटे व भाई के रूप में आया हूं इसलिए आपसे कुछ कहना चाहता हूं समस्या को समस्या नहीं समझे चैलेंज के रूप में समस्या को देखें। क्या मिला है, विरासत में क्या मिला है इस पर अमल न कर, यह देखें कि हमने क्या विरासत में छोड़ा है। आप लोगों के आशीर्वाद से दूसरी बार मैं मंत्री बना हूं जब मुझे जिम्मेदारी मिली थी तब मात्र दो एयरपोर्ट थे जो अब 9 एयरपोर्ट हो गया है। उन्होंने अपने परिवार की गरीबी वह उनके ऊपर हुए हमले पर भी विस्तार से समाज के लोगों से चर्चा की। उन्होंने अपील किया कि जिस तरह ब्राह्मण समाज, मौर्य समाज आदि में सभी जातियां एक साथ संगठित होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इसी तरह हमारे वैश्य समाज को भी संगठित होना पड़ेगा। फिलहाल अब समाज के तमाम जातियां रोटी बेटी का रिश्ता बनाने लगे हैं। वैश्य समाज के अंदर आने वाली जातियां एक दूसरे के यहां रिश्ता करने लगे हैं यह खुशी की बात है। पहले कि सरकारों में व्यापारियों से खुलेआम वसूली, गुंडागर्दी, प्रताड़ित करना आम बात थी लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म कर दिया है जो अपराधी निरंकुश हैं उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र कश्यप ने डिप्टी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह सूर्य के सामने दीपक दिखाने से क्या फायदा इसी तरह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जब बोलने लगते हैं तो उनके सामने किसी की खड़े होने की स्थिति नहीं रहती है। उन्होंने जायसवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आपका समाज राष्ट्रवादी विकासवादी एवं मोदी के नेतृत्व को पसंद करने वाला है, जो देश के लिए समर्पित भी है, आप लोग 2024 में खुले रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि महासभा की नींव हमारे पूर्वजों ने जो रखी थी इसका उद्देश्य हम संगठित हो पूरे देश में अपने कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का स्थापना हो। मध्य प्रदेश के नीमस क्षेत्र के बारे में उन्होंने बताया कि वहां पर 18 एकड़ भूमि अपने समाज की है और उसे क्षेत्र में अपने समाज के ऐसे ऐसे शूरवीर थे जिन्हें आपको जानकर बड़ा गर्व महसूस होगा।
हैदराबाद के बारे में उन्होंने कहा कि वहां पर आज से 100 वर्ष पहले समाज के संगठन का निर्माण किया गया था जो आज वहां काफी फल फूल रहा है संगठन के द्वारा गरीबों को चिकित्सा, स्वास्थ्य, शादी विवाह निशुल्क रूप से निरंतर कराई जा रही है। हम चाहेंगे कि सरकार द्वारा इस समय जो एमएसएमई की योजना लागू की गई है इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर आप लोग उद्योगपति कहलाए इससे समाज का मान सम्मान और बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्वर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह हमारी तरफ से स्वास्थ्य सेवा समिति का गठन कर प्रदेश के तमाम जनपदों के लोगों को मदद दी जा रही है हम चाहते हैं कि प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवा समिति का गठन किया जाए और समाज के लोगों को इसका लाभ दिलाया जाए। कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल से आए बनारसी दास जायसवाल, राज नारायण जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, गुजरात से अनिल जायसवाल, नरेश जायसवाल, महाराष्ट्र से कृष्ण लाल गुप्ता, कृष्णकांत जायसवाल, इंदौर से सूरज जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, देवरिया से मंटू बाबू जायसवाल, लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, बिहार से बीके चौधरी, वीणा मालवीय, मध्य प्रदेश से सुधा चौकसे, सुभाष जायसवाल, रमेश जायसवाल, गुजरात से प्रदीप जायसवाल पूर्व विधायक, जयेश भाई, महाराष्ट्र तैमूर से राजकिशोर पापा मोदी, हैदराबाद से सोनू जायसवाल, दिल्ली से शैलेंद्र जायसवाल, बद्री प्रसाद जायसवाल, सांईनाथ जायसवाल, कोटा राजस्थान से नरेंद्र भास्कर, इंदौर से निर्मला जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, प्रभा चौकसे, नीतू अनीता जायसवाल, रेखा जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल, कोयंबटूर से जायसवाल अटल कुमार गुप्ता कानपुर से कपिल जायसवाल, छाया जायसवाल, आईवीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों राष्ट्रीय पदाधिकारी ने समाज को संबोधित किया। मंच का संचालन ब्लॉक प्रमुख शिवम जायसवाल व अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अटल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से करते हुए बीच-बीच में समाज के लोगों में जोश भरने का भी काम किया।
इस अधिवेशन में जायसवाल समाज गोंडा से राजकुमार जायसवाल, पवन जायसवाल, आशीष जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, राम आशीष जायसवाल, बच्चा जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, नवीन जायसवाल नन्हे, राजेश कुमार जायसवाल, इशांक जायसवाल, डॉक्टर संजय जायसवाल, सोमेश जायसवाल, बलरामपुर से इंद्रभूषण जायसवाल, राजन जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, मदन जायसवाल, रामकुमार जायसवाल राकेश कुमार जायसवाल, परमेश जायसवाल, श्री राम जायसवाल, मनीष जायसवाल, अवधेश जायसवाल, बहराइच से दिलीप जायसवाल, पवन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल सहित देश व प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम बहुत भव्य रहा जिसमें कुछ लोग एक-दो दिन पूर्व ही पहुंच गए थे सभी के रहने खाने की अच्छी व्यवस्था आयोजक द्वारा की गई थी।



