बोर्ड बैठक में प्रतिनिधि नही होंगे शामिल-अध्यक्ष

बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में अब नहीं शामिल हो पाएंगे। बता दे कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में सभासद की जगह पर कई सभासदों के प्रतिनिधि ने भाग लिया था। जिसकी शिकायत सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शासन में हो गई है। अब शासन ने शासनादेश जारी करते हुए सभी अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि बोर्ड की बैठक में केवल सभासद ही आएंगे उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि नहीं आ सकते हैं। पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि शासन द्वारा जारी नियमो का पालन किया जाएगा। इस संबंध में जल्दी नोटिस जारी करके सभी सभासदों को अवगत भी कराया जाएगा।