बदलता स्वरूप बलरामपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व आदि के पहल के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर के बनकटवा खुर्द पतझी में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल के अगुवाई में बूथ संख्या 137 व 138 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में मिट्टी के कलश में अमृत सरोवर, तालाब की मिट्टी लेकर प्रभात फेरियां निकाली गई। गाँव के प्रत्येक घरों से कलश में एक मुट्ठी माटी ली गई। मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय अखण्डता का प्रतीक है। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुठ्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक चलेगा। माटी का कलश ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर व प्रदेश स्तर से लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली को जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अपनी मिट्टी को नमन करना, पंच प्रण लेना, शपथ लेना और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया गया। साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदो, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेम नारायन वर्मा, पूर्व प्रधान अवधेश शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक उत्सवानंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
