संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप बलरामपुर। सोमवार को संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, प्रश्न मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर में संपन्न हुआ। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी तुलसीपुर, बलरामपुर शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी एवं प्रांतीय सेवा प्रमुख हरी बाबू उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवीपाटन के अध्यक्ष डॉक्टर रामानंद तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान के प्रति गहरी अभिरुचि उत्पन्न करने की सलाह दी। हरि बाबू ने छात्र छात्राओं को तारक अन्वेषण गहरी अभिरुचि उत्पन्न करने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने अतिथियों का परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र में विद्यालय प्रबल समिति के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में तुलसीपुर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रविंद्र तिवारी, भगवतीगंज के प्रधानाचार्य राजबहादुर, कार्यक्रम के संयोजक तथा विज्ञान प्रमुख विनय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साधना श्रीवास्तव ने किया। इसमें प्रदर्शपत्र ,वाचन ,वैदिक गणित, विज्ञान प्रश्न मंच के कार्यों का मूल्यांकन अतिथियों ने किया।