अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा दिनेश पुत्र दद्दूराम निवासी पृथ्वीनाथ चौराहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 75/23, 02. राम भवन वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा नि0 नन्द नगर नरायनपुर माफई थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 75/23, 03. सत्यराम पुत्र मायाराम नि0 नन्द नगर नरायनपुर माफई थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 76/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

थाना तरबगंज पुलिस द्वारा रामजग कोरी पुत्र राम अवतार निवासी कोरिन पुरवा मौजा सिंगहा चन्दा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 23 पाऊच अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 109/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा श्रीमती पूनम पत्नी स्व0 बिखारी नि0 नरायनपुर रामापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 125/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।