बदलता स्वरूप गोंडा। सोमवार को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-सिसवा तहसील मनकापुर जिला गोण्डा में आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी गौरव कुमार, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर की उपस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया गया। शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ करते हुए आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा बच्चों को आशीर्वाद के साथ नियमित 15 दिनों के अन्तराल पर बच्चों से संवाद करने की बात कही, जिस पर बच्चों एवं अभिभावकगण द्वारा तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय संचालन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा आयुक्त और नोडल अधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का परिचय कराते हुए बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया गया। समस्त कार्यक्रम अटल आवासीय समिति द्वारा निर्धारित प्रथम दिवस के कार्यक्रमानुसार “प्रवेश उत्सव” के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर अनुभव वर्मा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल के साथ मुहम्मद अब्बास, सहायक श्रमायुक्त, सिद्धार्थ मोदियानी सहायक श्रमायुक्त बहराइच, हकीमुल्लाह सिद्दकी प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय गोण्डा, योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सत्येन्द्र प्रताप श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रिजवान खान श्रम प्रवर्तन अधिकारी बहराइच, विन्ध्याचल शुक्ला श्रम प्रवर्तन अधिकारी बहराइच, भूपेन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी उतरौला बलरामपुर, अशोक पाण्डेय कम्पयूटर आपरेटर, विनोद कुमार तिवारी कम्प्यूटर आपरेटर, रोहित सोनी कम्प्यूटर आपरेटर, अजीत कुमार पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर, अनूप कुमार यादव चालक, आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal