लालच में आकर बैंक कर्मी करीब एक करोड रुपए के ठगी का हुआ शिकार

बदलता स्वरूप बाराबंकी। गोंडा के बैंककर्मी से एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर शहर कोतवाली में चार लोगाें के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। गोंडा जिले के सेमरा दम्मन गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने एसपी से शिकायत कर बताया कि वह बैंक में काम करते है और इसीलिए उनका बाराबंकी आना-जाना रहता है। 10 अगस्त 2022 को बस में चार लोगों से मुलाकात हुई। जिन्होंने बातचीत के दौरान मित्रवत व्यवहार किया। 13 अगस्त को इन लोगों ने बताया कि वे आयात-निर्यात का बिजनेस करते हैं। 100 से 200 रुपये की टी-शर्ट मंगाते हैं, जो दो से ढाई हजार रुपये में बिकती है। बिजनेस लखनऊ से दिल्ली तक चलता है। 15 अगस्त को इनमें से तेज चेनानी नामक व्यक्ति ने फेसबुक से बैंककर्मी ओमप्रकाश का नंबर मांगा और बात होने लगी। एक माह बाद उससे 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे मांगे। मना करने पर बीती 27 जनवरी घर पहुंच गए। ओमप्रकाश ने पहली बार 50 हजार रुपये उधार दिए तो इन लोगों ने एक सप्ताह के अंदर 60 हजार वापस कर दिए। इसके बाद लेनदेन चलता रहा। ओमप्रकाश ने लालच में पड़कर अपने रिश्तेदारों व परिचिताें से पैसा लेकर बीती फरवरी से अप्रैल तक करीब 93 लाख रुपये इन लोगों को दे दिए।

इस दौरान जीएसटी के नाम पर आठ लाख और ले लिए। कुछ दिन बाद इन लोगों ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया।
पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि इन लोगों के आधार कार्ड फर्जी मिले। बाराबंकी में जहां रहते थे, वह किराए का कमरा था। पता चला कि इनमें से अनुपम श्रीवास्तव उर्फ सत्यम व अमल श्रीवास्तव हैदरगढ़ बाराबंकी के हैं, जबकि अंकुर गुप्ता गोंडा के मालवीयनगर व तेज चेनानी गोंडा के ही रानीबाजार के निवासी हैं। पीड़ित से अंकुर ने बताया कि उसके बहराइच व मनकापुर निवासी दो फूफा क्रिकेट में सट्टा लगाते है। हम लोग सट्टे में पैसा हार गए है। अब अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में पैसा वापस कर दिया जाएगा। शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, अमानत में खयानत व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि उसने लालच में आकर जिन रिश्तेदारों व परिचितों से पैसा लिया था वे वापस लेने के लिए परेशान कर रहे हैं। पूरा परिवार डरा सहमा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होगी।