पोषण माह के तहत राज्य मंत्री ने कराई गर्भवतियों की गोद भराई

राज्य मंत्री ने शिशुओं का कराया अन्नप्राशन

बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को गोंडा के टाउन हॉल सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और बच्चों को टीका लगाकर अन्नप्राशन भी कराया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 6वां राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है। इसके तहत हमारा देश सशक्त भारत साक्षर भारत और सुपोषित भारत रहे और हमारा भारत आत्मनिर्भर भारत बने। उनके द्वारा आंगनबाड़ी बहनों से भी बात की गई है कि किस तरीके से अपने काम को अंत तक ले जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री नर्सरी क्लास चलाई जाने को लेकर राज्य मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री की मंशा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्री नर्सरी के रूप में चलाए जाए। आंगनवाड़ी से पढ़कर बच्चा प्राथमिक विद्यालय में जाएगा तो और अच्छे से पढ़ेगा। साथ ही कुपोषण भारत से समाप्त हो, इसकी पहल भी की जा रही है। बच्चों को पोषण किट भी दी जा रही है। दाल खाने से बच्चों का दिमाग मजबूत होता है। बच्चों को एक्टिविटी करने से उनकी मांस पेशियां सुदृढ़ होती है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी में भी कहा कि सरकार की मंशानुरूप गोण्डा में भी पोषण माह चलाया जा रहा है पोषण माह के दौरान सभी गतिविधियों को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। पोषण माह से लोगों में जागरूकता बढ़ी है किशोरियां गर्भवती महिलाएं व बच्चों के पोषण में सुधार आया है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रहीं।