ऑल दी वेस्ट कृष्णा प्रतियोगिता सम्पन्न

बदलता स्वरूप बलरामपुर। मॉडर्न पब्लिक स्कूल नई बाजार तुलसीपुर में ऑल दी वेस्ट कृष्णा प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ो अभिभावक अपने-अपने बच्चों को श्री कृष्ण बनाकर प्रतियोगिता में शामिल किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जायसवाल समाज तुलसीपुर के नगरअध्यक्ष कृष्णा जायसवाल व विशिष्ट अतिथि तिलकराम जायसवाल रहे।

श्री कृष्ण के रूप में कुंज, अनंत शर्मा, समृद्धि शुक्ला, कपिल मोदनवाल, काव्या गुप्ता, रुद्राक्ष शुक्ला, अनव सोनी, अर्पण मिश्रा, अनुज गुप्ता, लक्ष्मी, रूद्रकुमार, विराट शर्मा, सुनैना आदि बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान अनव सोनी कक्षा एक को चयनित करके मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सैकड़ो अभिभावक व टीचिंग स्टॉफ आरती के समय झूमते व उत्साहित दिखे।