युवा तय करें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका-प्रतीक

गोण्डा । जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के युवाओं प्रतिभगियों ने वसुधैव कटुम्बकम थीम पर अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत कर विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए उचित लक्ष्य निर्धारण की बात कही ।


नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के बैनर तले गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी ने विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय G 20 पर आधारित बसुधैव कुटुम्बकम थीम पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह रहे । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा जनपद में युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है , युवाओं को उचित मौका ढूंढकर उसके अनुसार कार्यक्षेत्र में खुद को संवारे तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि युवा किसी भी क्षेत्र में अनुशासित एवं न्यायसंगत होकर कार्य करें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी तथा अपने क्षेत्र व समाज को एकजुट कर सकेंगे । जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के कार्य करता है । युवाओं के पास प्रतिभाओं की कमी नही होती है उन्हें उचित मंच देकर उसे समाज के सामने लाकर खड़ा करने का कार्य संगठन करता है । कार्य्रकम का संचालन करते हुए बीपी सिंह ने हास्य व्यंग्य की कविताओं से लोगों को सरोबोर कर दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में विभिन्न ग्राम पंचायत से आए युवाओं ने अपने विचार रखे।

जिसमें किरन प्रजापति प्रथम, राज कुमार शुक्ला द्वितीय, एवं अभिषेक मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर युवतियों द्वारा लोक आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में युवाओं में जोश भरते हुए राकेश तिवारी जिला महामंत्री भाजपा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है युवा ही है जो देश की तस्वीर बदल सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोग नेहरु युवा केन्द्र संगठन से जुड़कर देश के विकाश में सहयोग करें। कार्यक्रम में रजनी कान्त तिवारी जिला प्रशिक्षक , आनन्द शुक्ला, आनन्द तिवारी , रामायण सिंह , सूरज गुप्ता , योगेश तिवारी, ममता , नीलम, विपिन, सुमन वर्मा, विनय,हिमांशु, नीतू,रिंकी, अंशू , आरती, जयदीप, आदर्श,सूरज, सहित हज़ारों युवा उपस्थित रहे ।