बदलता स्वरूप महबूबगंज,अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 में विनोद कुमार तिवारी का चयन किया गया जो वर्तमान में सुभाष इंटर कालेज सरैया अयोध्या में तैनात है। श्री तिवारी एक शिक्षित परिवार से संबंध रखते है जिनके परिवार में शिक्षा विभाग में उनके भाई और परिवार में शासन में उच्च पद पर तैनात है। विनोद कुमार तिवारी पुत्र स्व श्री राम बचन तिवारी ग्राम बनकठवा, लालपुर पोस्ट लालपुर जनपद अयोध्या के एक ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाले श्री तिवारी की प्रथम नियुक्ति तिथि 29 सितम्बर 2011 को प्रशिक्षित स्नातक हिन्दी पद पर गंगादीन इण्टर कॉलेज गूरा नवीगंज बदायूं में, इसके बाद 18 जनवरी 2014 से सुभाष इण्टर कॉलेज सरैया, अयोध्या में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत है। उनकी अद्वितीय क्षमता को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया।
श्री तिवारी विषय अध्यापन के साथ साथ स्काउट मास्टर, छात्रवृत्ति प्रभारी, प्रवेश समिति प्रभारी, स्वच्छता समिति प्रभारी, नामांकन प्रभारी, परीक्षा प्रभारी, कॉलेज उत्सव का प्रभार भी देख रहे हैं। श्री तिवारी परास्नातक में हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, दर्शन शास्त्र आदि विषय में भी पारंगत हैं। श्री तिवारी ने इस सफलता का श्रेय और अपना आदर्श सुभाष इंटर कालेज सरैया अयोध्या के विद्यालय संस्थापक स्व. राम कृपाल सिंह को बताया और कहा कि स्व. राम कृपाल सिंह मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal