जिलाधिकारी ने सरका बारावां एवं सलारू पुरवा में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर लिया जायजा

नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को कोई दिक्कत न हो-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में ’’मिशन इन्द्रधनुष’’ कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत चल रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण सत्र का जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत सरका बारावां उपकेन्द्र पहुंचकर चल रहे टीकाकरण का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने बच्चों के माता-पिता से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनको टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि 35 बच्चे पहले से लक्षित है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण स्थल में उपस्थित पहले से लक्षित बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराया जाए। उन्होने कहा कि सभी आशाएं, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों को टीकाकरण केंद्र तक लाना सुनिश्चित करें। जो भी लक्षित व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रह गये है, उन्हें हर हाल में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत 05 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, सुगर सहित अन्य सभी जांच करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि यह टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इसलिए बच्चों के माता-पिता को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नही है। उन्होने समस्त ग्राम प्रधानों से भी अपेक्षा की है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा सहयोग करें तथा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ए0एन0एम0 और आशाओं के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में जानकारी भी दी जाए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए अस्पताल के माध्यम से कई सुविधाएं जरूरत मन्दो को निशुल्क दी जा रही है। जिसका लाभ उठाकर जरूरतमंद अपना एवं अपने परिवार का जीवन खुशहाल बना सकते है।

इस दौरान डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0 डा0 सिजय जैन सहित आशा, ए0एन0एम0, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं समस्त पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड जमुनहा के ही ग्राम कथरामाफी के मजरा सलारू पुरवा उपकेन्द्र में चल रहे टीकाकरण सत्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा पहले से लक्षित बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि टीकाकरण सत्र पर 14 लक्षित था, जिसमें 06 टीके अपरान्ह 12 बजे तक लग चुके थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशा से गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि कुल 06 गर्भवती महिलाएं थी, जिन्हें बेहतर ढंग से देखभाल हेतु ए0एन0एम0 को निर्देशित किया। इस दौरान डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0 डा0 सिजय जैन सहित आशा, ए0एन0एम0, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं समस्त पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।