बदलता स्वरूप गोंडा। 11सितंबर को थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना करनैलगंज में सूचना दी गयी कि दिनांक 31.08.2023 को थाना करनैलगंज क्षेत्र स्थित डिजिटल जायनोसिस सेन्टर नाम के पैथालॉजी सेण्टर में ईलाज कराने हेतु आयी थी। जहां पर पैथालॉजी संचालक मालिक नईम उर्फ सोनू पुत्र नियाज द्वारा नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा घटना की जांच हेतु प्र0नि0 को0 करनैलगंज को निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान घटना सही पायी गयी। थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा डिजिटल जायनोसिस सेन्टर नाम के पैथालॉजी सेण्टर संचालक मालिक नईम उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।