विजय पांडेय
बदलता स्वरूप गोंडा। छात्र पंचायत के माध्यम से कर्नलगंज के उप जिला अधिकारी विशाल कुमार के माध्यम से मुंह में टेप लगाकर छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि आज हम सभी छात्र व अधिवक्ता ने मुँह पर अपने टेप लगाकर मौन यात्रा निकाल कर उप जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौपा है और हमारी मागे नही मानी जायेगी तो यह शासन को संदेश है। अगर हमारी मागे पुरी नही होती तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिमेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसके लिए योजना बन चुकी है। वहीं छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय गोण्डा में ही बनाया जाए ताकि हम छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर न जाना पड़े। कर्नलगंज तहसील सयोजक अमित तिवारी ने बताया कि तहसील के चारों ब्लाक कटरा, हलधरमऊ, परसपुर व कर्नलगंज में गाँव गाँव जाकर व इंटर कॉलेजों में जाकर आवाहन किया गया है।
विश्वविद्यालय स्थापना के लिए सभी वर्गों से आग्रह किया कि इस आंदोलन को जनांदोलन बनाए तथा कर्नलगंज तहसील के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व मंत्री ने भी छात्र पंचायत का समर्थन किया और बताया हम इस जनांदोलन को सड़क से न्यायालय तक लड़ने के लिए तैयार है। इस अवसर पर छात्र पंचायत के मीडिया सयोंजक धर्मेंद्र शुक्ला, शिवकौशलेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ ओझा, शिव पूजन शुक्ला, रामानंद मिश्रा, अभिनव सिंह सरदार, महेश मिश्रा, गया प्रसाद कशयप समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।