महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन कीर्तन और भंडारे का हुआ आयोजन

अयोध्या -भक्तिमय माहौल में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दो दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमंत यज्ञ में भागीदारी कर हनुमान जी की महिमा का श्रवण कर भक्ति रस में डूब कर हर्षोउल्लास से विविध कार्यकमों में शामिल हो, धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व।
बीकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत शिवतर के कुशहा गांव में 16 फ़रवरी से आरंभ हुआ हनुमान चालीसा पाठ एवं विश्व कल्याण एवं सनातनीय धर्मोत्थान के लिए हनुमंत यज्ञ महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने उपस्थित होकर आहुति प्रदान किया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, कार्यकर्म के आयोजक युवा भाजपा नेता जिलामंत्री दिल्ली प्रदेश, धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया की प्रतिवर्ष ऐसे पवित्र कार्यकर्म करते आ रहे है और विश्व कल्याण की भावना के चलते सबकी सुख समृद्धि के लिए संकटमोचन हनुमान जी की स्तुति एवं देवाधिदेव भोलेबाबा एवं माँ पार्वती के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन क्षेत्रवाशियों के सहयोग से किया जाता है जिसमे क्षेत्रीय तथा दूरदराज़ के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्तिमय माहौल के आनंद से सरोबोर होते है, कार्यकर्म को आचार्य अमरदेव त्रिपाठी द्वारा विधिविधान अनुसार संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर आयोजक धर्मेंद्र पाण्डेय, गौतम पाण्डेय, विनय पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, विमलेश पाण्डेय, रमेश मिश्रा, आदि सैकड़ो क्षेत्रवासी उपास्थि रहे.