तपस्वी छावनी में किया गया सनातन धर्म रक्षा महायज्ञ

बदलता स्वरूप अयाेध्या। आचार्य पीठ तपस्वी जी की रामघाट में बुधवार को जगतगुरु परमहंस आचार्य के संयाेजन में सनातन धर्म रक्षा महायज्ञ किया गया। महायज्ञ में परमहंस आचार्य समेत अन्य साधु-संतों ने वैदिक मंत्राेच्चार संग आहुतियां डाली। पत्रकाराें से मुखातिब हाेते हुए तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म काे समाप्त करने के लिए इंडिया गठबंधन लगातार हमले कर रहा है। एक तरफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पुत्र व डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म विराेधी बयान दिया। ताे वहीं दूसरी तरफ उनके सांसद ए राजा ने भी सनातन धर्म पर कुठाराघात किया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेटा भी इनका समर्थन कर रहा है। वह कह रहा है कि सनातन धर्म काे बीमारी की तरह खत्म कर देना चाहिए। ताे इसलिए मैंने अपने आश्रम पर सनातन धर्म रक्षा महायज्ञ किया है। जाे सनातन धर्म विराेधी बयान दे रहे हैं उनका बकायदा पाेस्टर मंत्राें के द्वारा हमने स्वाहा किया है। जितने भी सनातन विराेधी हैं। उनका जड़ से समूल नाश और सनातन धर्म की रक्षा हाे। परमहंस आचार्य ने कहा कि जिस तरह से बजरंग दल कार्यकर्ता माेहित यादव उर्फ माेनू मानेसर की गिरफ्तारी हुई है। जाे एक गाै भक्त हैं, मैं कहता हूं कि उसने अगर एक पाेस्ट शेयर की और उसकी गिरफ्तारी हुई है। ताे जाे सनातन धर्म विराेधी बयान दे रहे हैं कि सनातन धर्म काे खत्म कर दिया जाए। देश में 120 कराेड़ लाेग सनातन धर्म काे मानने वाले हैं। उनकी हत्या का यह लाेग आहवान कर रहे हैं। क्या यह अनलीगल बयान व हेट स्पीच नही है। इसलिए दाेहरा रवैया क्याें? एकतरफा हिंदुओं को क्यों दबाया जा रहा है। क्या मजहब, पंथ देखकर न्याय दिया जायेगा। माेनू मानेसर की गलती है। उसकाे मान लिया गया। एक तरफ यहां लगातार बड़े-बड़े संवैधानिक पदाें पर बैठे हुए सांसद, विधायक, मंत्री सनातन धर्म व हिंदुओं के विषय में खत्म करने की बात व कुठाराघात कर रहे हैं। इनके ऊपर एनएसए कब लगेगा और इनकी गिरफ्तारी कब हाेगी। इसकी मैं मांग करता हूं। एक साै बीस कराेड़ जाे हमारे जाे हिंदू हैं। उनमें से एक साै उन्नीस कराेड़ निनन्यानबे लाख अभी साे रहे हैं। उनकाे जगाने का आहवान करता हूं। धर्म और राष्ट्र की रक्षा हाे।