इटियाथोक में हजारों की संख्या में लिखा गया मुख्यमंत्री को पत्र

बदलता स्वरूप गोंडा। विकास खंड इटियाथोक में छात्र पंचायत के माध्यम से गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज आर्यन ओझा अकैडमी, इंद्र कुमार इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, श्री राम तीरथ स्मारक महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर , आदि छात्रों व शिक्षकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा गया। जिसमें छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं अभिभावक को बताया कि यह हमारे हक की लड़ाई है इसे हमें खुद ही लड़ना पड़ेगा वह आप सभी से अनुरोध है। इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया व पत्र लिखकर सहयोग करें तथा अपने गांव में जाकर इसकी चर्चा भी करें क्योंकि जब आप लोग स्कूल से निकलेंगे। आपके उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ेगा अगर आपके जनपद में विश्वविद्यालय रहेगा। आपको लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है ।
आज कार्यक्रम का 11 दिन है और छात्र पंचायत के माध्यम से हम सभी लोग सभी विकासखंड जा रहे हैं। इसी क्रम में आज इटियाथोक विकासखंड में विभिन्न इंटर कॉलेज में कार्यक्रम किया गया है और यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और इस छात्र पंचायत को हम लोग आम जनमानस का आंदोलन बनाएंगे। इस अवसर पर अजय मिश्रा, आरके मिश्रा, प्रदीप पांडेय ,सूरज ,आदर्श मनदीप, आदि लोग उपस्थित रहे।