डीएम के फरमान का दिखा असर, लगे अवैध होल्डिंग हटना शुरू

बदलता स्वरूप गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी के फरमान जारी होते ही बुधवार को जनपद के नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में लगे अवैध होल्डिंग को हटाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में अवैध तरीके से चौराहों पर सड़कों के किनारे मार्केट में व अन्य सभी स्थानों पर लगी होल्डिंग, बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया। नगर पालिका गोंडा में गुरु नानक चौराहा से लेकर बड़गांव ओवर ब्रिज, मनकापुर बस स्टैंड तक, नगर पालिका नवाबगंज में कोल्ड स्टोरेज चौराहा कटी तिराहा एवं अन्य स्थान, नगर पंचायत मनकापुर में स्टेशन रोड उतरौला रोड तथा अन्य चौराहा पर, नगर पंचायत धानेपुर में सभी चौराहों व सभी स्थानों पर लगी अवैध होल्डिंग एवं बैनर को हटाया गया।