वृद्ध दिवस के अवसर पर बच्चों ने किया विभिन्न कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोंडा। बीते 10 सितंबर को वृद्ध दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स के प्री- प्राइमरी छात्र छात्राओं द्वारा दादा दादी दिवस पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय में चलाए जा रहे थे। कार्यक्रम के समापन पर आज सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्री प्राइमरी छात्र छात्राओं द्वारा वृद्धा आश्रम भ्रमण कर वहां पर उपस्थित वृद्ध जनों को बच्चों ने संगीत, गायन, नृत्य के माध्यम से समाज में वृद्ध जनों के महत्व को दर्शाते हुए अपनी विभिन्न प्रस्तुति की। जिसे देख लोगों ने काफी सराहा। वृद्ध दादा दादी को विभिन्न प्रकार के उपहार भी प्रदान किए। बच्चो ने उन्हें धन्यवाद दिया और वृद्ध जनों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

आशुतोष, जानवी , मृत्युंजय, शानवी सिंह, राध्या लोधी, शैलवी सिंह, हरिप्रिया, जिया कौशल, भावेश, नित्या, वर्तिका, शौर्य, मान्यता,अनमोल, अरविंद, अमृता व अक्षिता का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए विद्यालय की शिक्षिका अल्पना सिन्हा ने बताया कि इस दौर में बच्चों को अपने घरों व समाज में वृद्ध जन की उपयोगिता व संस्कार से जोड़ने का यह प्रयास था जिससे बच्चे जागरूक हो सके उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षकों को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।