बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ’राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के चिन्हित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क उपचार हेतु संदर्भन केन्द्र जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, अलीगढ़ जा रही बस को जिलाधिकारी आवास परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा चिन्हित जनपद के हृदय रोग से ग्रसित कुल 12 बच्चों के निःशुल्क उपचार हेतु जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, अलीगढ़ तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनका त्वरित इलाज किया जा सके। उन्होने कहा कि वर्तमान में लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिससे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, डी0सी0पी0एम0 राकेश कुमार गुप्ता, डीआईसी मैनेजर प्रतीक शाक्य एवं आर0बी0एस0के0 कंसलटेंट बबीता बाजपेई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal