हड्डी जोड़ स्पाइन मरीजों को जिला अस्पताल में मिलेगी सुविधा-डॉ अतुल सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। गरीबी व वृद्धावस्था से जूझ रहे कुछ हड्डी जोड़ व स्पाइन मरीजों को लखनऊ का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल में उनका सकुशल इलाज डॉ अतुल सिंह द्वारा जून से ही किया जा रहा है। क्योंकि जिला अस्पताल में ऐसे हड्डी रोग विशेषज्ञ की कमी थी इसलिए मरीज को लखनऊ तक दौड़ लगाना पड़ता था, जिससे कई मरीजों की रास्ते में मौत हो गई है और कई मरीजों का समय से इलाज न होने के कारण इंफेक्शन फैल जाने से हाथ पैर भी कटवाना पड़ा है। डॉ अतुल सिंह हड्डी जोड़ व स्पाइन के विशेषज्ञ है वृद्धावस्था व गरीबी से झेल रहे बहुत ऐसे मरीज हैं जिनका ऑपरेशन व इलाज कर स्वस्थ किया है डॉ अतुल सिंह 14 जून 2023 को जिला अस्पताल में ऑर्थो सर्जन विशेषज्ञ के रूप में ज्वाइन किया है उसी के बाद से स्पाइन, सर्जरी, घुटने का प्रत्यारोपण, कूल्हे का प्रत्यारोपण, हड्डी व जोड़ इन्फेक्शन, बच्चों के टेढ़े पैर, पीठ व कमर में दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया, सायटिका का टीके से इलाज, कंधे का प्रत्यारोपण, illizarow technique इस सभी भयंकर बीमारी से जूझ रहे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का इलाज लगातार जिला अस्पताल के कमरा नंबर 30 में डॉ अतुल सिंह द्वारा जून से कार्यभार ग्रहण करने के बाद से इलाज किया जा रहा है। जिसको लेकर मरीज को अब लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।

डॉ अतुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के हड्डी जोड स्पाइन मरीजों का कुशल इलाज करना क्योंकि बहुत ऐसे लोग हैं जो गरीब व वृद्धावस्था से जूझ रहे हैं उनकी आयु भी 90 वर्ष से अधिक हो गई है उसके बावजूद मेरे द्वारा सकुशल ऑपरेशन कर स्वस्थ किया गया है सरकार स्वास्थ्य विभाग में तमाम प्रकार की व्यवस्था कर रखी है जिससे मरीजों का इलाज हो सके। बहुत से मरीज गोंडा से लेकर लखनऊ तक कई डॉक्टरों ने ऑपरेशन को लेकर उन्हें जवाब भी दे दिया था उसके बावजूद मेरे द्वारा जिला अस्पताल में ऑपरेशन व दवा इलाज कर उनको भी स्वस्थ किया गया है।