बदलता स्वरूप गोंडा। बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० के निर्देश पर हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में बार एसोसिएशन गोंडा के सम्मानित अधिवक्ता साथियों के साथ सूरज सिंह आंदोलन मे शामिल हुआ। आंदोलन में अपनी बात रखते हुए हापुड़ मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, ग्राम न्यायालय एक्ट में संशोधन के साथ-साथ गोण्डा में विश्वविद्यालय बनने हेतु अधिवक्ता साथियों से समर्थन भी माँगा।
अध्यक्ष महराज श्रीवास्तव एवं उपेंद्र मिश्रा के साथ बार एसोसिशन के पदाधिकारियों एवं समस्त अधिवक्ता साथियों ने गोण्डा के भविष्य के लिए विश्वाविद्यालय मामले में अपना समर्थन दिया।
